Unacademy क्या है | Unacademy से पैसे कैसे कमाए 2021
दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन लर्निंग का जमाना है। अगर आपके पास भी किसी सब्जेक्ट्स का पढ़ाने लायक नॉलेज है। तो आप भी ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं।
आज हम आपको Unacademy से पैसे कैसे कमाए 2021 का आइडिया देंगे । कि कैसे आप unacademy से पैसे कमा सकते हैं 2021
तो बिना समय गंवाए जानते हैं। कि unacademy में educator के रूप में पैसे कैसे कमा सकते हैं। आर्टिकल को गंभीरता से पढ़ें।
unacademy एक भारतीय ऑनलाइन शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी है। Unacademy का हेडक्वार्टर बैंगलोर में स्थित हैं।
Unacademy ऐसा एजुकेशनल प्लेटफार्म है। जिसने न सिर्फ इंडिया में बल्कि बहुत से देशों में प्रचार प्रसार किया।और टॉप एजुकेशनल प्लेटफार्म के रूप में सामने आई।
Unacademy की शुरुआत एक यूट्यूब चैनल के रूप में हुई। जिसे गौरव मुंजाल जी ने 2010 में शुरू किया था।
Unacademy को कंपनी के रूप में 2015 में स्थापित किया गया इन लोगों के द्वारा।
- गौरव मुंजाल
- रोमन सैनी
- हिमेश सिंह
Unacademy में पढ़ने के साथ साथ आप एक एजुकेटर के रूप में पढ़ा सकते हैं। जिसमे आपको unacademy पैसा कमाने का मौका देती है।
Unacademy learning app
Unacademy learning app एक ऐसा भारतीय एजुकेशनल ऐप है। जिससे आप किसी भी तरह के इंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। बहुत से लेक्चर फ्री में यूट्यूब में उपलब्ध हैं। जिनसे आप आसानी से एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।
आप Unacademy learning app को डाउनलोड करके किसी भी paid कोर्सेज को खरीदकर एक्जाम की तैयारी कर सकते हैं। Unacademy प्लेटफार्म में बहुत से टीचर्स हैं। आप जिनसे पढ़ना चाहते हैं पढ़ सकते हैं।
आप unacademy के यूट्यूब चैनल से भी live लेक्चर्स देख सकते हैं।
Unacademy में हजारों कोर्सेज available हैं। जिससे आप किसी भी तरह के कंपटीशन को क्रैक कर सकते हैं। बशर्ते आपको unacademy के साथ साथ परिश्रम करना होगा।
Unacademy में available courses 2021
Unacademy मे पॉपुलर इंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए हजारों कोर्सेज हैं। जिसे आप फ्री में या फिर सब्सक्रिप्शन खरीद करके आप एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। हम कुछ प्रचलित कोर्सेज की लिस्ट दे रहे हैं। जिसे अनएकेडमी ऑफर कर रही है।
- NEET PG
- UPPSC
- NEET
- State PSC
- NDA
- SBI PO
- KCET
- JEE Main & JEE Advanced
- Class XI - XII
- TS EAMCET
- AP EAMCET
- MHT CET
- CA Final
- CA Intermediate
- CA Foundation
- IELTS
- CAT
- NTSE
- ESE
- GATE
- IIT JAM
- UGC NET
- OPSC
- APPSC
- TSPSC
- TNPSC
- AFCAT
- CDS
- SSC CGL
- Bank PO
- IAS
Unacademy प्लेटफार्म का इस्तेमाल आप अनएकेडमी के खुद के ऐप को डाउनलोड करके कर सकते हैं।
यहां पर हम अनएकेडमी के लर्निंग ऐप को नही बल्कि अनएकेडेमी एजुकेटर ऐप को डाउनलोड करने की बात कर रहे हैं।
जिससे आप पैसे भी कमा सकते हैं। इस ऐप में अपनी प्रोफाइल बनाकर व unacademy के एजुकेटर पॉलिसी को फॉलो करके आप स्टूडेंट्स को पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं।
Unacademy educator ऐप से पैसे कैसे कमाए ? अकाउंट कैसे बनाएं?
- Unacademy educator ऐप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप नीचे दी गई लिंक से ऐप डाउनलोड करें।
अपनी educator profile बनाएं व educator account वेरिफिकेशन करें।
- तीन मिनट्स की डेमो क्लास रिकॉर्ड करें।
- इसमें आपको अपने बारे में फुल डिस्क्रिप्शन देना है। आपकी क्वालिफिकेशन क्या है? आपका टीचिंग एक्सपीरियंस क्या है ? आपको टीचिंग के अलावा किन फील्ड्स में इंटरेस्ट है। आपके पढ़ाने का तरीका क्या है ?
आपने किन किन स्कूलों में किस सब्जेक्ट्स को पढ़ाया है?
- इसके साथ ही अपनी फ्रोफाइल के साथ वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर ID को add कीजिए।
याद रहे अगर आपने इन प्लेटफार्म में अपने खुद के टीचिंग विडियोज अपलोड किए हैं। तभी एजुकेटर ऐप के साथ लिंक करें। और अगर ऐसा नहीं किया तो आप इसे स्किप कर सकते हैं।
- तीन मिनट्स के डेमो क्लास में आप फोटोज, pdf, ppt आदि भी add कीजिए। सारा मैटेरियल कॉपीराइट फ्री होना चाहिए। इसमें किसी कंपनी आदि का लोगो या नाम लिखा नही होना चाहिए। इसमें डिटेल्स में बताइए की आप क्या पढ़ाने वाले हैं ? ताकि लोग आपके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।
- तीन मिनट्स की डेमो क्लास रिकॉर्ड करके उसे send करें। उसके बाद आपके द्वारा अपलोड की गई डेमो क्लास का unacademy टीम रिव्यू करेगी।
- इसके बाद अनएकेडमी के कन्फर्मेशन मैसेज आने में 24 hrs से 48 hrs का टाइम लग सकता है। जैसे ही कन्फर्मेशन आ जाए । आप वीडियो लेक्चर बनाना शुरू करें।
- अगर कन्फर्मेशन मैसेज नही आता है। तो फिर से डेमो lesson बनाइए और send करें।
- कन्फर्मेशन के बाद आपको कुछ एग्रीमेंट में टिक करना होगा। जैसे कॉपीराइट फ्री मैटेरियल, अनएकेडमी terms & conditions को फॉलो करना।
- Congratulation का मैसेज आने बाद आप क्लासेज लेना शुई कीजिए।
Unacademy के प्लस सब्सक्रिप्शन क्या है ?
बहुत सी बेहद जरूरी क्लासेज, नोट्स, जैसा स्टडी मैटेरियल आदि सब कुछ फ्री में उपलब्ध नही है। इसलिए आप Unacademy प्लस सब्सक्रिप्शन लेकर किसी भी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।
Unacademy प्लस में आपके कोच का आपको इस्पेसल गाइडेंस मिलता है। टीचर्स मोटिवेट करते रहते हैं।
प्लस में बहुत से टीचर्स पढ़ते हैं। जिनकी खुद की बुक्स पढ़ी जाती हैं। जैसे की DC Pandey sir
Unacademy एप्लीकेशन से पैसे कमाए 2021
Unacademy Educator ऐप से आप अपने खुद के लेक्चर अपलोड करके पैसे कमां सकते हैं।
आप अपने खुद के नोट्स को पैसे में उपलब्ध करा सकते हैं। जितने लोग आपकी नोट्स buy करेगें। उतना आप पैसा कमाएंगे।
याद रहे वीडियो लेक्चर से आप तभी पैसा कमा सकते हैं। जब आपके वीडियो में व्यूज आयेंगे। इसलिए जितना हो सके उतना अच्छा परफॉर्मेंस दें। ताकि स्टूडेंट्स जो चाहते हैं। उन्हें उस लेक्चर में मिल सके। तभी आप एक अच्छे एजुकेटर के रूप में प्रचलित होंगे।
Unacademy समय समय पर बहुत सी टेस्ट सीरीज लाती रहती है। जिसमे 5000 रुपए तक का price रहता है। आप इन टेस्ट सीरीज में पार्टिसिपेट करके हजारों रुपए कमा सकते हैं।
Unacademy मे पैसा कमाने के लिए फॉलोवर्स बढ़ने होते हैं। जैसे यूट्यूब में सब्सक्राइबर होते हैं। वैसे ही unacademy में फॉलोवर्स होते हैं। जितने ज्यादा फॉलोवर्स उतना पैसा । आपके वीडियो पर ज्यादा संख्या में व्यूज आने चाहिए।
Unacademy में व्यूज के हिसाब से पैसा मिलता है। जैसे की 5000 व्यूज में 4000 रुपए, 10,000 व्यूज में 6000 रुपए, 25,000 व्यूज में 8,000 रुपए मिलते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है? Google Adsense Kya hai
निष्कर्ष -
दोस्तों हमे आशा है कि Unacademy क्या है | Unacademy से पैसे कैसे कमाए 2021 पोस्ट आपको पसंद आई होगी। आप ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कमा सकते है।